टीकमगढ़ में खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आईडेंटिफिकेशन ( KIRTI) का शुभारभ
टीकमगढ़ में खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आईडेंटिफिकेशन ( KIRTI) का शुभारभ हुआ भारतीय खेल प्राधिकरण टीकमगढ़ केंद्र प्रभारी देवेश चंदेल द्वारा जानकारी दी गई कि KIRTI मूल्यांकन 15 से 21 जुलाई 2024 तक पुलिस लाइन ग्राउंड पर आयोजित किया जा रहा हैं। KIRTI मूल्यांकन का शुभारभ टीकमगढ़ विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला जी ,पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ शl रोहित काशवानी जी एवं सहायक संचालक भारतीय खेल प्राधिकरण मध्य क्षेत्र भोपाल सुश्री अंशिका जैन द्वारा किया गया। सर्वप्रथम अंशिका जैन सहायक संचालक द्वारा कीर्ति कार्यक्रम के उद्देश्य से संबंधित जानकारी दी कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त खिलाड़ी अधिक से अधिक संख्या में कीर्ति मूल्यांकन में प्रतिभागिता करें साथ ही खेलों के गुण को सीखते हुए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने जिले का नाम रोशन करें। माननीय विधायक श्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला द्वारा पुलिस लाइन परिसर में बॉक्सिंग रिंग निर्माण की घोषणा की साथ ही पुलिस लाइन में खेलों से संबंधित निर्माण कार्यो एवं पुलिस लाइन परिसर में किये गए वृक्षारोपण के प्रयासों की पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ एवं रक्षित निरीक्षक की भूरी-भूरी प्रशंसा की। आज 15 जुलाई 2024 को कीर्ति मूल्यांकन में तीन स्कूलों ( होप एकेडमी, केंद्रीय विद्यालय , शा. उ. मा. विद्यालय अनंतपुरा ) द्वारा भाग लिया गया जिसमे लगभग 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया, आभार SAI टीकमगढ़ केंद्र प्रभारी देवेश चंदेल द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रियंक खरे,प्रिंस परमार, कृतिका चंद्रा,अनूप मंडल, प्रिंस सेन,सुनीता रिछारिया,अंकित राय, कमलेश घोष, आनंद जक्कल, शरीफ खान, साक्षी रावत, आसिफ खान, निधि विदुआ, बृजेश यादव, मनोज सोनी, अनीता रैकवार आदि मौजूद रहे।