मोहर्रम हमें त्याग और बलिदान की याद दिलाता है : गुड्डू हैदर

kamran

July 17, 2024

जमशेदपुर (झारखंड)। टेल्को स्थित बारीनगर, साबरी चौक पर मोहर्रम के दसवीं पर हज़रत इमाम हुसैन की याद में बारीनगर मोहर्रम कमिटी के तत्त्वाधान में फातेहा ख्वानी और लंगर ख्वानी का एहतेमाम किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में बस्ती के लोग शामिल हुए। मौके पर मौजूद खलीफा आलमताज़ ने कहा कि मोहर्रम हमे इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद दिलाता है।

इस अवसर पर उपस्थित मोहर्रम कमिटी के अध्यक्ष गुड्डू हैदर ने कहा कि मोहर्रम हमें त्याग और बलिदान की याद दिलाता है। मोहर्रम को हम नबी के नवाशे हज़रत इमाम हुसैन की कुर्बानी की याद में मनाते हैं।

इस अवसर पर मो नसीम, मो फ़िरोज़, इनामुल इस्लाम, आमिर हसन, सैयद नासिर, मो मुमताज़, मो शमशाद आदी लोग उपस्थित थे।