दिनांक 22/07/2024 को फातिमा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, गोरखपुर में अध्यनरत जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्राओं ने बंगाहि गांव में वहां के रहने वाले लोगो को स्वास्थ के प्रति जागरूक किया तथा स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की। जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा आयुषी ने चिकन पॉक्स, नंदनी कुमारी ने स्ट्रेस मैनेजमेंट, अमृता राव ने डिसेंट्री तथा रितु निषाद ने सिफीलिस पे आदि लोगो को स्वास्थ शिक्षा प्रदान की। फातिमा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, गोरखपुर की कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्ष डॉ लीगो शिंसी पी आर के नेतृत्व में नर्सिंग की छात्राओं ने सुचारू रूप से घर -घर जाकर लोगो को स्वास्थ के प्रति जागरुक किया। नर्सिंग ट्यूटर वंदना मसीह एवं सुजीता लूथर द्वारा छात्राओं का कम्युनिटी क्षेत्र में मार्गदर्शन किया गया।