Latest News

प्रभारी यातायात कामेश्वर सिंह मय यातायात पुलिस टीम द्वारा एडीजी यातायात द्वारा प्राप्त आदेश-निर्देशों के क्रम में बड़े वाहनों जैसे ट्रक, बस आदि कम स्पीड के वाहनों के चालकों/ सहायक चालकों/ कंडक्टरों को यातायात संबंधी जानकारी देकर किया गया जागरूक!

Published on: 23-07-2024

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

प्रभारी यातायात कामेश्वर सिंह मय यातायात पुलिस टीम द्वारा एडीजी यातायात द्वारा प्राप्त आदेश-निर्देशों के क्रम में बड़े वाहनों जैसे ट्रक, बस आदि कम स्पीड के वाहनों के चालकों/ सहायक चालकों/ कंडक्टरों को यातायात संबंधी जानकारी देकर किया गया जागरूक!

प्रभारी यातायात कामेश्वर सिंह मय यातायात पुलिस टीम द्वारा द्वारा श्रीमान एडीजी यातायात द्वारा प्राप्त आदेश-निर्देशों के क्रम में बड़े वाहनों जैसे ट्रक, बस आदि कम स्पीड के वाहनों के चालकों/ सहायक चालकों/ कंडक्टरों को टोल प्लाजा बस्ती व NH-28 पर रोक कर समझाते हुए प्राप्त जागरूक किया गया कि वे सभी 1-सदैव अपने साइड के दाहिने लेन को हमेशा खाली रखकर चलें, 2- सदैव अपने साइड के बाएं लेन पर चलें जिससे ओवर स्पीड गाड़ियां आसानी/ सुगमता से ओवरटेक कर सके, 3-वाहन चलाते समय दारू/ शराब/मदिरा आदि का सेवन न करें व नशे के हालत में कदापि वाहन न चलाएं, 4-वाहन चलाने के दौरान नींद आने पर अपनी वाहन को लेआउट/ किसी भी होटल-ढाबा आदि पर खड़ी करके आराम करने के उपरांत गाड़ी चलाएं , 5-उनके परिवार की याद दिलाते हुए उनकी महत्ता के बारे में बताते हुए सावधानी/ सतर्कता के साथ वाहन को चलाने के संबंध में बताया गया ।, 6-स्वयं सुरक्षित रहें और अन्य दूसरों को भी सुरक्षित रखें, आदि अन्य यातायात संबंधी जानकारी देकर अभी तक बड़े/ भारी वाहनों जैसे ट्रक, बस आदि कम स्पीड के वाहनों के करीब 200 चालकों/ सहायक चालकों/ कंडक्टरों को जागरूक किया गया है ।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel