चौकीदार बहाली के तहत चल रही लिखित परीक्षा को लेकर विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक के साथ किया निरीक्षण

kamran

July 28, 2024

रामगढ़ (झारखंड)। रामगढ़ जिला अंतर्गत चौकीदार बहाली के तहत रविवार को रामगढ़ शहर के अलग-अलग आठ केन्द्रों पर चल रही लिखित परीक्षा को लेकर रविवार को उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार के साथ विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने रामगढ़ उच्च विद्यालय कोयरीटोला, छावनी मध्य विद्यालय नई सराय रामगढ़, छावनी मध्य विद्यालय सुभाष चौक एवं गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, रामगढ़ का निरीक्षण कर चल रही लिखित परीक्षा का जायजा लिया।

मौके पर उपायुक्त ने सभी केंद्र अधीक्षकों सहित परीक्षा कार्य में लगे सभी संबंधित दण्डाधिकारियों, अधिकारियों आदि को चौकीदार बहाली के तहत निर्धारित नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ लिखित परीक्षा पूर्ण कराने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने सभी को आपसी समन्वय के साथ कार्य पूर्ण करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ श्री आशीष गंगवार, नजारत उप समाहर्ता श्री रविंद्र कुमार गुप्ता, एसएमपीओ श्री विक्रम सोनी सहित अन्य उपस्थित थे।