एक गरीब का पर्स दिलवाकर पत्रकार ने निभाया अपना फर्ज पत्रकार मोहसिन को उनकी ईमानदारी पर किया सम्मानित

Mohd Faiz

July 28, 2024

एक गरीब का पर्स दिलवाकर पत्रकार ने निभाया अपना फर्जपत्रकार मोहसिन को उनकी ईमानदारी पर किया सम्मानितटीकमगढ़। एक गरीब ब्यक्ति का पर्स मिलवे पर उसे ईमानदारी से कोतवाली में जमा करने और कोतवाली प्रभारी आनंदराज द्वारा अज्ञात ब्यक्ति को ढूंढकर पर्स सौंपने को लेकर पत्रकार मोहसिन को एडिशनल एसपी व नपाध्यक्ष द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बताया गया कि मोहर्रम पर्व के दौरान पत्रकार मोहसिन अहमद जब रात के टाइम मोहर्रम के पर्व पर लक्ष्मी टॉकीज के पास किसी अज्ञात व्यक्ति का पर्स डला मिला जिसमें पैसे भी थे और कुछ कागज थे उन्होंने उस पर्स को कोतवाली जमा कर दिया। और सोशल मीडिया पर जानकारी भी डाल दी की अगर किसी भी व्यक्ति का पर्स गिरा हो तो वह कोतवाली में जाकर संपर्क कर सकता है। उसका पर्स कोतवाली में जमा कर दिया है। साथ ही कोतवाली प्रभारी आनंदराज द्वारा पर्स के मालिक को ढूंढा गया। पुलिस के साथ साथ सोशल मीडिया के जरिए जैसे ही जानकारी जिसका पर्स था उसे लगी तो फैजान खान 20 वर्ष पिता का बालू खान निवासी पुराना बस स्टैंड खाई मोहल्ला टीकमगढ़ को लगी तो फैजान ने अपने पर्स की पहचान बताकर अपना पर्स प्राप्त किया और पत्रकार मोहसिन अहमद का धन्यवाद किया उनकी ईमानदारी को देखकर अल्पसंख्यक शिक्षा सम्मान समारोह में कामयाब शिक्षा फाउंडेशन टीकमगढ़ ने एडिशनल एसपी सीताराम सससत्या और नगर पालिका अध्यक्ष पप्पू मलिक द्वारा पत्रकार मोहसिन अहमद को मेडल देकर सम्मान किया।