सीएम आगमन पर ही क्यों दिखते है सड़क के गड्ढे??प्रदेश के मुखिया की सुन हरकत में आया विभागगड्ढों बाली सड़क की अब ली जा रही सुधटीकमगढ़। क्या अब टीकमगढ़ की सड़को के गड्ढे आमजनता के लिए नही बल्कि वीआईपी नेताओं के लिए भरे जाते हैं??ऐसा हम नही बल्कि शहर की जनता कह रही है। क्योंकि मुख्यालय पर सड़को के हाल अब ऐसे हो गए हैं जैसे कांग्रेस काल मे हुआ करते थे। जिनका हवाला दे देकर भाजपा बाले सत्ता में आये लेकिन अब भाजपा काल मे भी गड्ढों में सड़क दिखाई देने लगी है। और जब सड़को के गड्ढों की शिकायत जनप्रतिनिधियों, मीडिया व आमजनों के द्वारा संबंधित विभाग को दी जाती तब विभाग द्वारा बजट की कमी का रोना रोया जाता। लेकिन फिर मुख्यमंत्री आगमन के दौरान ये बजट कहां से आ जाता है??मुख्यमंत्री आगमन पर ही शहर के गड्ढों को ठीक किये जाने से तो ऐसा लगता है कि सरकारी विभाग सिर्फ मुख्यमंत्री या वीआईपी नेताओं के लिए ही बजट का उपयोग करते हैं। इन विभागों को आमजनता की समस्याएं दिखाई नही देती।पिछले कई महीनों से शहर की लगभग सभी मुख्य सड़कों की हालत दयनीय है जिसके बारे में आमजनों द्वारा कई बार जिला प्रशासन को लिखकर आवेदन दिया गया लेकिन सड़को के गड्ढे ठीक नही हुए। लेकिन अब टीकमगढ़ में मुख्यमंत्री आगमन की संभावना बनते ही विभाग हरकत में आकर शहर की सड़कों के गड्ढे ठीक करने में लग गया है।शहर के अंबेडकर चौराहे से जेल रोड पर सड़क के गड्ढे को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है क्योंकि गंजी फील्ड मैदान में मुख्यमंत्री के आगमन की संभावना बन रही है। जिसको लेकर शहरवासियों के बीच चर्चाएं हो रही हैं कि अब सड़को के गड्ढे आमजनता के लिए नही बल्कि वीआईपी नेताओं के लिए भरे जाते हैं।