ख़बर का हुआ असर,दो माह से राशन न मिलने व राशन बैलेक करने की ख़बर दिखाए जाने के पहुंचे अधिकारी ,दरगाय कला का हैं मामला
जतारा ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम दरगाय कला के सरपंच वा ग्रामीणों ने सोसायटी से तकरीबन दो से तीन माह का राशन न मिलने के आरोप लगाए हैं बताया गया है कि उनके अंगूठे टू लगवा लिऐ जाते हैं लेकिन राशन नही दिया जाता है जिसकी शिकायत जतारा ब्लॉक एवं ज़िला मुख्यालय में करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे राशन माफिया के हौसले बुलंद हैं जिसकी ख़बर हमारे द्वारा प्राथमिकता से दिखाईं गई थीं जिसके बाद आपूर्ति विभाग के आधिकारी गांव पहुंचे और उपभोक्ताओं की बात सुनी उनकी शिकायत के अनुसार पंचनामा बनाया गया गया जिसपर उपभोक्ताओं ने हस्ताक्षर किए अधिकारी द्वारा उचित कार्यवाही की बात कही है