ईदगाह मार्केट में निकाली गई तिंरगा यात्रा, अमित नुना,सहित ईदगह कमेटी अध्यक्ष एवं पदाधिकारी हुए सामिल

Mohd Faiz

August 13, 2024

ईदगाह मार्केट में निकाली गई तिंरगा यात्रा, अमित नुना,सहित ईदगह कमेटी अध्यक्ष एवं पदाधिकारी हुऐ शामिलईदगाह मार्केट में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई टीकमगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नूना द्वारा बताया गया स्वाधीनता समारोह के अवसर पर हर घर तिरंगा यात्रा अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने लोगों से अपील की अपने-अपने घरों पर तिरंगा झंडा जरूर लगाए,आज भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना ,एवं ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष शरीफ खान सहित भाजपा जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष अनीस खान ने ईदगाह परिसर में तिरंगा यात्रा निकाली गई और वृक्षारोपण किया गया इस मौके पर जिला अध्यक्ष अमित नूना अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अनीश खान ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर शरीफ खान अब्दुल जाहिद खान पार्षद मुमताज अली बबलू ज्ञानेंद्र सिंह इम्तियाज़ खान मुईन अजहरी अजीज खान इस्माईल खानआबिद पठान