ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र
शक्तिनगर(सोनभद्र)। केन्द्रीय विद्यालय एनटीपीसी शक्तिनगर में 15 अगस्त 2024 को 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में रवि कुमार शुक्ला शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ़ इन्डिया एनटीपीसी शक्तिनगर ने मंच की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के कर कमलों से देश के गौरव राष्ट्रीय ध्वज को फहरा कर राष्ट्रगान के साथ हुआ।
तत्पश्चात समवेत स्वर में झंडा गीत ने समस्त प्रांगण को ‘झंडा ऊँचा रहे हमारा’… के स्वर ने गुंजायमान कर दिया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि हमें अपने भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए और देश के प्रति सम्मान की ह्रदय से अनुभूति करनी चाहिए और आजादी के सही अर्थ को समझते हुए राष्ट्र के सम्मान को बढ़ाने में सदैव अपना योगदान देने के लिए तत्पर रहना चाहिए।
विद्यालय प्राचार्य श्रीमती प्रीति शर्मा ने अपने वक्तव्य में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देने के साथ-साथ छात्रों में देशभक्ति,अनुशासन व जीवन कौशल की श्रेष्ठता की बात कही;जिससे समस्त छात्र-छात्राएं भविष्य में अपने देश की गौरवशाली परम्परा को विकसित कर सकें। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर विद्यार्थियों ने संगीत शिक्षक बलराम मिश्र व कुशल शिक्षिका गण के नेतृत्व में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जिसमें नृत्य,गीत शामिल थे। विद्यालय के प्राथमिक संभाग के बच्चों द्वारा ‘आरम्भ है प्रचण्ड’ गीत पर नृत्य प्रस्तुति कर देशभक्ति का परिचय दिया गया।
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व स्काउट,गाइड के प्रदर्शन द्वारा छात्र-छात्राओं की देशभक्ति व उत्साह दर्शनीय था।इस अवसर पर स्नातकोत्तर शिक्षक (अर्थशास्त्र) अजय कुमार पाण्डेय द्वारा प्रभावशाली भाषण दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन, स्नातकोत्तर शिक्षक (जीव विज्ञान) मृत्युंजय सिंह के द्वारा किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के इस आयोजन को सफल बनाने में समस्त विद्यालय परिवार का पूर्ण सहयोग रहा |