Lalitpur Crime News: जखौरा पुलिस ने दबोचा अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ एक नफर अभियुक्त

सद्दीक खान

September 11, 2024

Lalitpur Crime News: पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण मे थाना जखौरा पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर मनपुरा पुलिया के पास नहर की पटरी ग्राम मनपुरा थाना जखौरा जनपद ललितपुर से 01 नफर अभियुक्त शैलेन्द्र सिंह पुत्र उमराव यादवनिवासी ग्राम बुडेरा थाना जखौरा जिला ललितपुर उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद नाजायज तमन्चा 12 वोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 वोर नाजायज बरामद हुआ। जिसके विरूद्ध थाना जखौरा पर मु.अ.सं. 237/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट दिनांक 10.09.24 पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।