कस्बा में गूंज रहें गजानन के जयकारे

सद्दीक खान

September 11, 2024

जखौरा (ललितपुर) कस्बा में गणेश चतुर्थी पर पंडालों में भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमाओं को विराजमान किया गया । श्री गणेश जी के भक्तों द्वारा गणेश पंडालों में श्रृद्धा पूर्वक पूजा अर्चना करके सुबह शाम आरती की जा रही है।
आरती के बाद गणेश पंडालों में भगवानों की अद्भुत झांकियां सजाई जा रही है। जिन्हें देखने के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। गणेश
पंडालों में भजन कीर्तन भी किया जा रहा है।मैन
बस स्टैंड स्थित केवट मंदिर प्रांगण में सप्त दिवसीय श्री मद् भागवत कथा का आयोजन किया जा गया है।
कार्यक्रम के पहले कलश यात्रा निकाली गयी। और प्रथम दिन कथा व्यास द्वारा श्री मद् भागवत कथा का गणेश पूजन करके कथा की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।