कलयुगी पिता ने शराब के नशे में बेटे के ऊपर किया हसिया से वार, हालत गंभीर

सद्दीक खान

September 27, 2024

लखनऊ। बिजनौर इलाके में शराब के नशे में घर पहुंचे एक अधेड़ का उसकी पत्नी से विवाद हो गया। विवाद होते देख बेटे ने विरोध किया तो शराबी ने अपने बेटे के ऊपर हसिया से वार कर घायल कर दिया। उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।

उधर परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शराबी को हिरासत में ले लिया है। बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद कुमार राणा के मुताबिक नटकुर निवासी हजारीलाल उषा की पिटाई भी कर दी। मौके पर मौजूद उसके बेटे हिमांशु (20) ने विरोध किया तो हजारीलाल ने वहीं पर पड़े हसिया से हिमांशु के ऊपर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए।

जिससे उसका पेट फटने के साथ गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे देख घर में चीख पुकार मच गई। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और हिमांशु को आनन फानन निजी अस्पताल पहुंचाया।

जहां उसका इलाज जारी है। बताते हैं की पेट में हसिया लगने से हिमांशु की आंतें बाहर आ गई। उसके छह टांके लगे हैं।