क्षयरोग चिकित्सक अधिकारियो ने आरोग्य मंदिर परवर पश्चिम का किया दौरा

सद्दीक खान

September 27, 2024

-मौके पर आए हुए क्षयरोगियों का किया इलाज, बाटी गई नि:शुल्क दवाइयां

शकील अहमद

सरोजनीनगर, लखनऊ । राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत दिन शुक्रवार को आने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिर परवर पश्चिम में भारत सरकार की जीओआई टीम को जिला क्षयरोग अधिकारी के नेतृत्व में अभिप्रेरणा लेते हुए सफलतापूर्वक दौरा कराया गया।

इस मौके पर क्षय रोगियों का चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में इलाज किया गया और निशुल्क दवाइयां बांटी गई, साथ ही मौके का निरीक्षण किया।

जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सम्मानित उच्च अधिकारीगण चंदन सिंह चिकित्सा अधीक्षक सरोजनीनगर, सुमित एसटीएस, जय प्रताप एसटीएलएस और स्थानीय जनमानस के साथ सीएचसी सरोजनीनगर की टीबी यूनिट की टीम विनय कुमार सिंह , महावीर सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे l