मुंबई इंडियंस आईपीएल रिटेंशन: आईपीएल दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है। कई स्टार खिलाड़ियों ने यहां खेलकर अपना करियर बनाया है. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल पहले ही रिटेंशन पॉलिसी की घोषणा कर चुकी है. इसमें सभी 10 टीमें 6-6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। अगर कोई फ्रेंचाइजी सभी 6 खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो उन्हें नीलामी के समय आरटीएम का विकल्प नहीं मिलेगा। वहीं अगर कोई फ्रेंचाइजी 3 खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो उन्हें RTM से 3 खिलाड़ियों को वापस लेने का मौका मिलेगा. मुंबई इंडियंस की टीम 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. इसमें 4 कैप्ड और एक अनकैप्ड शामिल हो सकता है।
EPSNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर कोई फ्रेंचाइजी 5 खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो पहले तीन रिटेंशन के लिए 18 करोड़ रुपये, 14 करोड़ रुपये और 11 करोड़ रुपये और अगले दो रिटेंशन के लिए 18 करोड़ रुपये और 14 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने पर फ्रेंचाइजी को 4 करोड़ रुपये देने होंगे.
1.जसप्रीत बुमरा (कैप्ड)
मुंबई इंडियंस की टीम पहले रिटेंशन के लिए जसप्रित बुमरा पर दांव लगा सकती है. बुमराह अपनी घातक यॉर्कर गेंदों के लिए जाने जाते हैं और कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल सकते हैं। ये काफी किफायती भी साबित होते हैं. उन्होंने अपने दम पर मुंबई टीम को कई मैच जिताए हैं. बुमराह 2013 से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं और अब तक उन्होंने आईपीएल में 133 मैचों में 165 विकेट लिए हैं।
2. हार्दिक पंड्या (कैप्ड)
दूसरे रिटेंशन के लिए मुंबई इंडियंस की टीम कप्तान हार्दिक पंड्या को चुन सकती है. हार्दिक जबरदस्त बल्लेबाजी करते हैं और मैच जिताने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर वह टीम के लिए चार ओवर गेंदबाजी भी कर सकते हैं. पिछले सीजन में ही मुंबई टीम ने उन्हें कप्तान बनाया था. हार्दिक ने आईपीएल में अब तक कुल 137 मैच खेले हैं और 2525 रन बनाए हैं, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा 64 विकेट लिए हैं.
3. सूर्यकुमार यादव (कैप्ड)
तीसरे रिटेंशन के तौर पर मुंबई इंडियंस की टीम सूर्यकुमार यादव को अपने साथ रख सकती है. सूर्या ने पिछले कुछ सालों में टी20 क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है और उनके तरकश में हर वो तीर है जो विरोधी टीम को ध्वस्त कर सकता है. सूर्या मैदान के किसी भी कोने में स्ट्रोक लगा सकते हैं. वह भारतीय टी20 टीम के वर्तमान कप्तान भी हैं। उन्होंने अब तक 150 आईपीएल मैचों में 3594 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं।
4. रोहित शर्मा (कैप्ड)
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। आईपीएल 2024 सीजन से पहले मुंबई ने बड़ा फैसला लेते हुए रोहित की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया है. मुंबई ने हार्दिक को गुजरात से ट्रेड कर लिया था। लेकिन हार्दिक की कप्तानी में मुंबई के लिए आईपीएल 2024 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. प्लेऑफ में पहुंचना तो दूर टीम प्वाइंट टेबल में आखिरी स्थान पर थी. वहीं, रोहित से कप्तानी छिनने के बाद कई मैचों में फैन्स ने हार्दिक की हूटिंग भी की थी। तब मीडिया में खबरें आईं कि रोहित मुंबई इंडियंस से अलग होना चाहते हैं। रोहित अब 37 साल के हैं. वह अभी तीन से चार साल तक आईपीएल में खेल सकते हैं. लेकिन उनके अनुभव को देखते हुए मुंबई टीम उन्हें रिटेन कर सकती है. रोहित ने अब तक 257 आईपीएल मैचों में 6628 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं।
5. नेहल वढेरा (अनकैप्ड)
चार कैप्ड खिलाड़ियों के साथ-साथ मुंबई इंडियंस टीम एक अनकैप्ड खिलाड़ी (जिसने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो) को भी रिटेन कर सकती है। इसमें नेहल वढेरा को शामिल किया जा सकता है. 24 वर्षीय नेहल ने अब तक कुल 20 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 350 रन बनाए हैं और दो अर्धशतक भी लगाए हैं। वह बड़ी पारी खेल सकते हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम आरटीएम के जरिए ईशान किशन और डेवाल्ड ब्रेविस में से किसी एक खिलाड़ी को हासिल कर सकती है।