-निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता हो शीर्ष प्राथमिकता:डीएम
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने परियोजना निदेशक (पीडी) के साथ एनएचएआई के तहत सई नदी, मुंशीगंज चौराहा,कुचरिया, नवाबगंज, जगतपुर और बाबूगंज आदि में बनाये जा रहे बाईपास निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए कार्यो में तेजी लाने के साथ साथ सुरक्षा मानकों का पालन नियमानुसार कराये जाने के निर्देश दिये।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्य की प्रगति एवं स्थानीय निवासियों की समस्याओं के समाधान की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में सुविधाओं के विकास के लिए योजना बनाकर बाईपास निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। जिससे निर्माण के साथ स्थानीय लोगो और यात्रियों को इसका लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि बाईपास निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए।
इस मौके पर एनएचएआई के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।