-सरोजनीनगर बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगणों के शपथ ग्रहण समारोह में डॉ राजेश्वर सिंह होंगे मुख्य अतिथि
सरोजनीनगर, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के तहसील सरोजनीनगर परिसर में दिन गुरुवार 3 अक्टूबर को विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह वित्त एवं राजस्व और तहसील प्रशासन के समस्त अधिकारीगढ़ की उपस्थिति में सरोजनीनगर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारीगणों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसके मुख्य अतिथि डा० राजेश्वर सिंह विधायक सरोजनीनगर और सुरेन्द्र चौधरी एम. एल.मी. संमदीय अध्यन समिति होंगे।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अपर जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह वित्त एवं राजस्व, विशिष्ट अतिथि जानकी शरण पाण्डेय सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश, रमेश तिवारी अध्यक्ष लखनऊ बार एसोसिएशन, जी.एन शुक्ला विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष लखनऊ बार एसोसिएशन, विशिष्ट अतिथि बृजभान सिंह भानु महासचिव लखनऊ बार एसोसिएशन, राजेश कुमार सिंह राजेश संयोजक नित एवं शोध विभाग बी. जे. पी होंगे।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजन में नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, महामंत्री गोविंद प्रताप शुक्ला,राशि पाण्डेय, दयाराम, अनुराग सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष ओ.पी. सिंह, संजय तिवारी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री समरसेन, खुर्शीद अहमद, विवेक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, प्रवक्ता अविनाश कुमार ओझा, मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र तिवारी सरोजिनी नगर बार एसोसिएशन, लाइब्रेरियन ललित नारायण, वरिष्ठ कार्यकारिणी संजीव कुमार, गुलवीर, ललित मोहन, अनिल कुमार, सुरेश, सचिन कुमार जायसवाल, कनिष्ठ कार्यकारिणी हिरेश सिंह, अंशु कुमार, अर्जीत यादव, देवेश, को शपथ दिलाई जाएगी।