Latest News

ट्रैफिक पुलिस का गुडवर्क: महिला के चेहरे की मुस्कान बनी ट्रैफिक पुलिस,ढूंढ कर लौटाया गुम हुवा पर्स

Published on: 04-10-2024

गुम हुवा पर्स तत्काल पाकर महिला के चेहरे पर आई मुस्कान

लखनऊ। ऑफिस के रास्ते के दौरान गुम हुआ पर्स को पाकर महिला के चेहरे पर लौट आई खुशी। जिसमें प्रभारी टी आई कृष्णानगर अभय राय की अहम भूमिका रही। बता दे की उतरेठिया निवासी महिला कानपुर रोड शहीद पथ मोड हुंडई शोरूम में कार्य करती है। इनका पर्स रास्ते में कहीं गिर गया।

इस बात की जानकारी इनको तब हुई जब यह ऑफिस पहुंची तो देखा कि पर्स कहीं गिर गया है जिसकी शिकायत शहीद पथ मोड पर स्थित यातायात बूथ पर इन्होंने किया। इस घटना में तात्पर्यता दिखाते हुए प्रभारी टी आई कृष्णा नगर अभयराय व उनके आरक्षी रजनदीप, टी एस आई सूरज पाण्डेय आरक्षी मोहित सिंह ने पर्स की खोजबीन की।

पर्स में मौजूद मोबाइल नंबर पर काफी कॉल करने के उपरांत जानकारी मिली कि पर्स आरटीओ कार्यालय में किसी व्यक्ति को मिला है। पुलिस ने बैग महिला को वापस लौटाया तो महिला के रोते हुए चेहरे पर मुस्कान छा गई। महिला ने ट्रैफिक पुलिस का शुक्रिया भी अदा किया। वहीं पुलिस के इस सराहनीय काम की तारीफ इलाके के लोग भी कर रहे हैं।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel