Latest News

कृषकों को उद्यान विभाग दे रहा प्रथम श्रेणी के आलू बीज

Published on: 11-10-2024

-13 अक्टूबर से आलू बीज होगा उपलब्ध

-इच्छुक कृषक/एफपीओ “प्रथम आवक प्रथम पावक” के आधार पर नकद मूल्य पर आलू बीज कर सकते है प्राप्त

रायबरेली। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है कि शासन द्वारा आलू उत्पादक कृषकों एवं एफपीओ के कृषकों को आलू बीज उत्पादन हेतु नकद मूल्य पर विभागीय आलू बीज उपलब्ध कराने हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आधारित प्रथम श्रेणी प्रजाति- कु0 चिप्सोना-1, कु0 आनंद, कु0 बादशाह, कु0 ख्याति, कु0 बहार के आलू बीज जिनकी विक्रय दरें 3495 प्रति कुंतल निर्धारित की गयी है।

जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है कि उद्यान विभाग, रायबरेली में आधारित प्रथम श्रेणी कुफरी चिप्सोना, कुफरी आनन्द, कुफरी बादशाह, कुफरी ख्याति, कुफरी बहार किस्म के आलू बीज 13 अक्टूबर 2024 दिन सोमवार से उपलब्ध होगा।

उन्होंने बताया कि जनपद रायबरेली के इच्छुक कृषक/एफपीओ “प्रथम आवक प्रथम पावक” के आधार पर नकद मूल्य पर आलू बीज प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु प्रभारी 4401 / आलू, वीरेश कुमार, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक के सम्पर्क सूत्र-9450846622 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel