महराजगंज, रायबरेली। क्षेत्र के पहाड़पुर खेड़ा पोस्ट अटौरा गांव में आनंद मिश्रा द्वारा संकल्पित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन बृहस्पतिवार को वृंदावन धाम से आए कथा व्यास भागवतोपासक वागिश रामचंद्र दास जी महाराज ने वामन अवतार कृष्ण अवतार एवं श्री राम अवतार की कथा का विस्तार रूप से किया व्याख्यान।
कथा व्यास ने बताया कि, वामन अवतार में भगवान नारायण ने राजा बलि से वामन ने तीन पग भूमि मांगी अपने गुरु शुक्राचार्य के मना करने पर भी राजाबलि को वामन भगवान को तीन पग भूमि दान कर दी वामन भगवान ने तीन पग में ही पूरे ब्रह्मांड को नाप लिया। और राजा बलि ने भगवान वामन को अपने द्वार पर खड़े रहने के लिए वरदान मांगा।
और कथा व्यास ने बताया कि माता देवकी के गर्भ से आठवें पुत्र के रूप मे भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया। और कंस का वध कर दिया। कथा व्यास ने प्रसंग पर कथा कहते हुए पंडाल में उपस्थित समस्त श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
महराजगंज क्षेत्र के ग्राम सभा जिहवा के रहने वाले आनंद मिश्रा द्वारा संकल्पित श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन पहाड़पुर खेड़ा पोस्ट अटौरा गांव से प्रारंभ किया। आनंद मिश्रा ने बताया कि, हर दूसरे महीने अलग-अलग स्थानो पर उनके द्वारा संकल्पित श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके पर रजनीश पाल यजमान, रामकुमार पाल (प्रधान), हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी, राकेश पाल, भिखूराम पाल, श्रीपाल, शिव मोहन सिंह, जितेन सिंह, दुखहरण सिंह, हर्षित सिंह, महेश भारती, सचिन वर्मा, दिनेश पाल, प्रेम कुमार पाल, राम केवल पाल, सतीश पाल, राजेंद्र पाल, जंग बहादुर कुशवाहा सहित भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।