रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने आदेश दिए हैं कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत सीधे कृषकों से धान क्रय करने हेतु शासन द्वारा निर्गत धान क्रय नीति के शासनादेश व खाद्य तथा रसद अनुभाग-4 के प्रस्तर संख्या-13.5 में दी गयी व्यवस्था के अनुपालन में जनपद रायबरेली में छोटे व मध्यम किसानों को धान खरीद में प्राथमिकता प्रदान किया जाना योजना का मुख्य उद्देश्य है। ऐसे किसान जिनकी उपज 60.00 कुन्तल या उससे कम है तो ऐसे किसानों को धान खरीद में प्रथमिकता प्रदान की जायेगी, जिससे छोटे किसान डिस्ट्रेस सेल के शिकार न हों।
Most recent
More