सरोजनीनगर, लखनऊ । राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को वार्ड सरोजनी नगर सेकेंड के शमा बिहार कालोनी में पार्षद राम नरेश रावत एडवोकेट के द्वारा इंटरलॉकिंग सड़क नाली निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया। शमा बिहार कालोनी में आमिर के घर से शमीम खान के घर होकर बेसमेंट मस्जिद तक वा औरंगजेब के घर के पास कच्ची पड़ी गली 100 मीटर गली में इंटरलॉकिंग सड़क नाली बनाने के लिए शिलान्यास किया गया ।
पुरानी परंपरा के अनुसार पार्षद राम नरेश रावत ने शमीम खान से नारियल तुड़वाकर पूरी विधि विधान से पूजा अर्चना कराकर सड़क नाली निर्माण का शुभारंभ करवाया। सौ मीटर सड़क नाली का निर्माण दस लाख रुपए की लागत से नगर निगम निधि से किया जाएगा।
पार्षद ने बताया कि आज शिलान्यास कार्यक्रम में पार्षद राम नरेश रावत एडवोकेट के साथ जय राम यादव संतोष त्रिपाठी जी फुल चंद गौतम मोहम्मद नईम अमरूदीन खान अब्दुल कयूम बिलाल खान शशि प्रकाश सिंह मोहम्मद शमी जुबेर आमिर मुनीर अहमद अकरम खान शोहराब शमीम भाई मोईन खान इरशाद खान डाक्टर रियाज दानिश अब्दुल्ला इकबाल दिलीप बंगाली सभी लोग उपस्थिति रहे।
ये कार्य विधायक राजेश्वर सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, नीरज सिंह व नगर अध्यक्ष आनंद द्रिवेदी आप सभी के आशीर्वाद से हो पा रहा है।