-530 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर किया नष्ट
रायबरेली। जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक रायबरेली यशवीर सिंह के आदेशानुसार आगामी दीपावली आदि त्यौहारों को दृष्टिगत अवैध शराब के निर्माण , बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध जारी प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 लालगंज द्वारा पुलिस, प्रशासन एवं आबकारी की संयुक्त टीम के साथ तहसील लालगंज में थाना खीरों के अंतर्गत ग्राम मोहनपुरा, बेहटा सातनपुर में अवैध कच्ची शराब बनाने /बेचने के अड्डों पर दबिश दी गई।
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 डलमऊ द्वारा थाना गुरुबक्शगंज के अंतर्गत ग्राम कसेरूआ के जंगल में अवैध कच्ची शराब के निर्माण/बिक्री के अड्डों पर दबिश के साथ साथ मदिरा दुकानों का निरीक्षण भी किया गया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 ऊंचाहार एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -2 महराजगंज द्वारा मदिरा दुकानों का निरीक्षण किया गया। प्रवर्तन टीम लखनऊ प्रभार एवं जनपद की संयुक्त आबकारी टीम द्वारा लखनऊ -प्रयागराज राजमार्ग पर अवैध शराब की तस्करी/परिवहन पर रोकथाम हेतु रोड चेकिंग की गई।
जनपद में प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान लगभग 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 530 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया। 04 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किए गए।जिले में अवैध शराब के निर्माण एव बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।