-रोबो ऑब्सटैकल कार रेस का हुआ आयोजन
-रोबोटिक्स में क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया नाम रोशन
शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ । राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित बिनजौर थाना के अंतर्गत भोनवाल कान्वेंट स्कूल में दिन शुक्रवार को एक आयोजित रोबो ऑब्सटैकल कार रेस प्रतियोगिता में राजधानी लखनऊ के सभी विद्यालयों के बच्चों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया। जिसमें सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित क्रिएटीव कान्वेंट कॉलेज ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
आयोजन में प्रियांश सिक्स ए , दिव्यांश सिक्स बी, निखिल सिक्स ए , सक्षम तिवारी, शुभ मिश्रा, कृष्णा सचान, प्रियांशु द्विवेदी, अभिषेक सिंह, वैभव राजपूत सहित अन्य विधार्थियों ने रोबोटिक्स में क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज विद्यार्थियों ने नाम रोशन किया।
इस अवसर पर क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज के प्रबंधक योगेंद्र सचान सहित शिक्षकों ने नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।