महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान दिवस नायब तहसीलदार सत्या राज और सीओ यादवेंद्र बहादुर पाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस दौरान राजस्व विभाग से संबंधित बारह शिकायती पत्र आए तो वहीं पुलिस से जुड़ी चार शिकायतें आईं कुल सोलह शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से चार का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।
पूरे कुम्हारन मजरे कुशमहुरा के उमानाथ पुत्र दुर्गा प्रसाद ने नायाब तहसीलदार को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी भूमिधरी जमीन में गांव के ही रामदेव प्रजापति पुत्र राम औतार द्वारा अपनी जमीन का कुछ हिस्सा होने की बात कहते हुए बेवजह हस्ताक्षेप किया जा रहा है, जिस पर नायब तहसीलदार सत्या राज ने जांच पड़ताल के पश्चात कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक जगदीश यादव, अतिरिक्त निरीक्षक कमलेश राजभर चौकी इंचार्ज चंदापुर रवि पंवार दरोगा दिनेश गोस्वामी लेखपाल अमित शुक्ला राजीव मिश्रा, विपिन मौर्या सहित अन्य मौजूद रहे।