भोपाल:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवह्वान पर लोकल फॉर वोकल को दे प्राथमिकता-आलोक शर्मा

Ruman Ahmad

October 29, 2024

भोपाल। हर माह होने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात 115 वें संस्करण को गुरुनानक मण्डल के बूथ क्रमांक -36 पर  सांसद आलोक  शर्मा ने 151 बेटियों के साथ सुनकर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के वोकल फॉर लोकल के संकल्प को पूर्ण करते हुए बेटियों को हाथ से बने दीपक,स्वदेशी लाइट सर्किट, फटाके  एंवम मिस्ठान वितरण किया।

इस अवसर पर सांसद आलोक शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के वोकल फॉर लोकल के संदेश को सार्थक करते हुए सभी भोपालवासियों से स्वदेशी निर्मित वस्तुएं खरीद कर लोकल मार्केट को बढ़ावा देने का आग्रह किया।

गुरुनानक मण्डल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा लक्ष्मी का वरदान है बेटी,धरती पर भगवान है बेटी के वाक्य को चरितार्थ करते हुए बेटियों को उपहार भेंट कर सार्थक दीपावली मनाई।

इस अवसर पर विनोद चौरसिया, भगवानदास ढालिया, राजकुमारी डागोर, गोरधन अहिरवार,राजा शर्मा,रामसेवक चौरसिया, आलोक भदौरिया,सुनिल सराठे,मुकेश सोलंकी, संदीप कल्याणे चंदू यादव, प्रभात मालवीय सहित सेंकड़ो बेटियां उपस्थित थी।