Latest News

चौहान गुट ने 138वें मिल एरिया क्षेत्र में मिले लावारिस शव का कराया दाह संस्कार

Published on: 06-11-2024

-लावारिस शवों के दाह संस्कार में मददगारों से मदद की अपील – एसके सोनी

रायबरेली। जनपद में लगातार लावारिस शव के मिलने का सिलसिला जारी है। प्रतिदिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में एक दो शव बरामद होते रहते है। इन लावारिस शवों को पुलिस विभाग ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान को लिखित तौर पर सुपुर्दगी में सौंपता है। जिसके बाद चौहान गुट इन शवों को विधि विधान से बैकुंठ धाम मुंशीगंज शव दाह ग्रह में दाह संस्कार करवाता है। अभी तक व्यापार मंडल चौहान गुट कुल 137 शवों का दाह संस्कार करवा चुका है। इनका बाद में तेरहवीं संस्कार भी करवाया जाता है।

आज फिर मिल एरिया थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटे मिले लावारिश शव को 72 रखने के बाद जब उसका वारिस नहीं आया तो नंबर पीएनओ -212630167 सौरभ व अमरकांत राजपूत, वाहन नंबर यूपी 32 बीजी 8222 के माध्यम शव दाह ग्रह पहुंचाया गया। चौहान गुट ने शव को सुपुर्दगी में लेते हुए शव का दाह संस्कार करवाया।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान, प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी, जिला अध्यक्ष मोहम्मद उमर, जीशान आलम, बृजेश कुमार, दुष्यंत यादव, मो शकील, मौजूद रहे। प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी चौहान गुट ने अपील करते हुए कहा कि इस नेक कार्य में अगर कोई योगदान देना चाहता है तो संपर्क करते मदद के लिए हाथ बढ़ाएं। यह एक नेक और सराहनीय कार्य है। चौहान गुट कहता नहीं करके दिखाता है।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel