Latest News

भक्त को भय मुक्त कर देती है श्रीमद् भागवत कथा

Published on: 06-11-2024

महराजगंज, रायबरेली। ब्लाक क्षेत्र के जमुरावां ग्राम पंचायत में चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के द्वितीय दिवस में मंगलवार को कथा व्यास उमेश जी तिवारी जिज्ञासु द्वारा अनेक प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से भक्त का कल्याण हो जाता है।

भागवत कथा जीव को भय से मुक्त कर देती है, उन्होंने राजा परीक्षित के प्रसंग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजा परीक्षित पांडवों के वंशधर व अभिमन्यु के पुत्र थे भगवान श्री कृष्ण ने उत्तरा के गर्भ में राजा परीक्षित की रक्षा ब्रह्मास्त्र से की थी इस प्रकार कथा व्यास भगवान के कई गुणानुवादों का वर्णन किया।

इस मौके पर अवधेश कुमार मिश्रा, राम अचल मिश्रा, सहजराम मिश्रा, अरविंद कुमार मिश्रा उर्फ गुड्डू, अमित त्रिपाठी उर्फ मोनू, अनुराग चौधरी ग्राम प्रधान, रामकुमार शुक्ला चौड़िया, प्रेम शंकर मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, उमेश नारायण तिवारी, प्रवीण त्रिपाठी, प्रदीप चौरसिया, रणविजय सिंह, संतोष द्विवेदी, रूद्र प्रसाद त्रिपाठी, रमेश कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel