Latest News

Raebareli: ऊंचाहार थाने के अंदर युवकों ने बनाई रील, थाने में सन्नाटे पर खड़े हुए कई सवाल!

Published on: 18-11-2024

एसके सोनी

रायबरेली। आज कल के युवाओं को रील बनाने की लत लग गई, जान जोखिम में डालकर रील बनाने वाले तो अपनी जान की भी परवाह नहीं करते, कुछ आए दिन अपनी जान गंवा देते है, इन युवकों को भी पुलिस का भय नहीं रहा तभी तो थाने के अंदर ही रील बनाने का फैसला लेकर रील बना डाली, अब वायरल होने के बाद सबको पता चला तो कुछ ने तो अपने सर पर हांथ रख लिया। वहीं पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा रहा कि क्या कोई थाने में मौजूद नहीं रहा जबकि प्रतिदिन थाने के मुख्य गेट पर एक पहरा की ड्यूटी लगती है, उस पर भी बड़ा सवाल उठता है।

ज्ञात हो कि एक रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई जब देखा गया तो रील ऊंचाहार थाने के अंदर बनाई गई। अब रायबरेली में इस रील बाज युवक का वीडियो हुआ तेजी से वायरल हो गया। कोतवाली परिसर में बैठकर युवक ने रील बनवाई यह भी देखा जा सकता है। रील बाज युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल रील में कोतवाली परिसर में खाली कुर्सियों से लेकर पहरा व महिला हेल्प डेस्क के आरक्षी भी नदारद देखे जा सकते है।

अब वीडियो वायरल होने से पुलिस विभाग में हड़कंप का माहौल है। वायरल वीडियो के बाद पुलिस जांच कर कार्यवाही की बात कह रही है। ऊँचाहार कोतवाली परिसर के इस वायरल वीडियो के बाद अब आगे पुलिस क्या कार्यवाही करती है यह तो समय तय करेगा। लेकिन थाना परिसर में सन्नाटा जरूर कई सवाल खड़े करता है।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel