-कंट्रोल रूम नंबर 0535 2204086
-कंट्रोल रूम में नोडल अधिकारी, प्रभारी व कंट्रोल रूम सहायक नियुक्त
रायबरेली। डीएम ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए है।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के साथ विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाये रखने के उद्देश्य से गोरा बाजार पावर हाउस, त्रिपुला पावर हाउस और ट्रांसफार्मर वर्कशॉप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में विद्युत आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिये।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) सिद्धार्थ ने बताया है कि प्राप्त सूचना के आधार पर विद्युत विभाग की सम्भावित हड़ताल के दृष्टिगत जनहित में विद्युत आपूर्ति सुचारु बनाये रखने शासन के निर्देशनुसार जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित कोविड एकीकृत कन्ट्रोल रूम में 07 दिसम्बर से अस्थाई रूप से कन्ट्रोल रूम नम्बर 0535-2204086 स्थापित किया गया है जो अग्रिम आदेश तक क्रियाशील रहेगा।
जिसके लिए विमलेश कुमार सहायक चकबंदी अधिकारी सदर/नोडल अधिकारी कन्ट्रोल रूम मो०नं० 9169480048 नामित किया गया है। कन्ट्रोल रूम में अधिकारियों/कर्मचारियों की शिफ्टवाइज डयूटी लगाई गई है, जिसमें प्रभारी कन्ट्रोल रूम अरविंद कुमार सिंह, चकबंदी कर्ता सदर मो०नं० 9559778723 एवं कन्ट्रोल रूम सहायक गीतेश सिंह, लेखपाल हरचंदपुर मो०नं० 8417808807 की ड्यूटी प्रातः 6:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक लगाई गई है।
इसी प्रकार प्रभारी कन्ट्रोल रूम गोपाल रंजन श्रीवास्तव चकबंदी कर्ता सदर मो०नं० 8303027721 एवं कन्ट्रोल रूम सहायक विनय कुमार, लेखपाल सदर मो०नं० 9565019452 की ड्यूटी अपरान्ह 02:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक लगाई गई है।
इसी प्रकार प्रभारी कन्ट्रोल रूम अमृतलाल, चकबंदीकर्ता मो०नं० 8009066911 एवं कन्ट्रोल रूम सहायक हरिशचंद्र, लेखपाल सदर मो०नं० 6394835077 की ड्यूटी रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक लगाई गई है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) ने तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि कलेक्ट्रेट स्थित कोविड एकीकृत कन्ट्रोल रूम में तैनाती रोस्टर/समय के अनुसार उपस्थित होकर प्राप्त शिकायतों/सूचनाओं को रजिस्टर में शिकायतकर्ता/ सूचनादाता द्वारा की गयी शिकायत/सूचना का विवरण तिथि समय का अंकन करते हुए प्राप्त शिकायत/सूचना के सम्बन्ध में त्वरित रूप से निस्तारण/अधिकारियों को अवगत कराने के प्रति उत्तरदायी होंगे। नोडल अधिकारी समय-समय पर वस्तुस्थिति से अवगत करायेगें।