Latest News
शादियाबाद: बहन को खिचड़ी ले जा रहे दो दोस्तो की सड़क एक्सीडेंट में मौत मचा कोहरामगाजीपुर।Sir जिले में कटे 4 लाख 8 हजार 689 मतदाताओं का नाम-डी एमगाजीपुर: SIR के बाद प्रकाशित मतदाता सूची पर 6 फरवरी तक कर सकते है दावें और आपत्ति- डीएम  खानपुर। महाशिवरात्रि पर बिछुड़ननाथ महादेव धाम में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का महारुद्र जलाभिषेक, कई जिलों से जुटेंगे श्रद्धालुदुल्लहपुर। टॉफी दिलाने के बहाने 5 साल की बेटी को 3 दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तारखानपुर। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने गोरखा जाकर स्व. देवव्रत चौबे को दी श्रद्धांजलि, पुरानी यादों को किया ताजासैदपुर। प्रधानपति संग दुर्व्यवहार व धमकी मामले में कोतवाली पहुंचे सैदपुर व सादात के दर्जनों ग्राम प्रधान,मुकदमा दर्ज कराने की मांगगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तारखानपुर : साई की तकिया के उमा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का सीओ ने किया शुभारंभपत्रकार प्रेस परिषद गाजीपुर ,बैठक का आयोजन 28 दिसम्बर 2025को किया गया

विद्युत विभाग के संभावित हड़ताल को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित, डीएम व एसपी ने उपकेन्द्रों का किया निरीक्षण

Published on: 07-12-2024

-कंट्रोल रूम नंबर 0535 2204086

-कंट्रोल रूम में नोडल अधिकारी, प्रभारी व कंट्रोल रूम सहायक नियुक्त

रायबरेली। डीएम ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए है।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के साथ विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाये रखने के उद्देश्य से गोरा बाजार पावर हाउस, त्रिपुला पावर हाउस और ट्रांसफार्मर वर्कशॉप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में विद्युत आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिये।

अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) सिद्धार्थ ने बताया है कि प्राप्त सूचना के आधार पर विद्युत विभाग की सम्भावित हड़ताल के दृष्टिगत जनहित में विद्युत आपूर्ति सुचारु बनाये रखने शासन के निर्देशनुसार जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित कोविड एकीकृत कन्ट्रोल रूम में 07 दिसम्बर से अस्थाई रूप से कन्ट्रोल रूम नम्बर 0535-2204086 स्थापित किया गया है जो अग्रिम आदेश तक क्रियाशील रहेगा।

जिसके लिए विमलेश कुमार सहायक चकबंदी अधिकारी सदर/नोडल अधिकारी कन्ट्रोल रूम मो०नं० 9169480048 नामित किया गया है। कन्ट्रोल रूम में अधिकारियों/कर्मचारियों की शिफ्टवाइज डयूटी लगाई गई है, जिसमें प्रभारी कन्ट्रोल रूम अरविंद कुमार सिंह, चकबंदी कर्ता सदर मो०नं० 9559778723 एवं कन्ट्रोल रूम सहायक गीतेश सिंह, लेखपाल हरचंदपुर मो०नं० 8417808807 की ड्यूटी प्रातः 6:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक लगाई गई है।

इसी प्रकार प्रभारी कन्ट्रोल रूम गोपाल रंजन श्रीवास्तव चकबंदी कर्ता सदर मो०नं० 8303027721 एवं कन्ट्रोल रूम सहायक विनय कुमार, लेखपाल सदर मो०नं० 9565019452 की ड्यूटी अपरान्ह 02:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक लगाई गई है।
इसी प्रकार प्रभारी कन्ट्रोल रूम अमृतलाल, चकबंदीकर्ता मो०नं० 8009066911 एवं कन्ट्रोल रूम सहायक हरिशचंद्र, लेखपाल सदर मो०नं० 6394835077 की ड्यूटी रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक लगाई गई है।

अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) ने तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि कलेक्ट्रेट स्थित कोविड एकीकृत कन्ट्रोल रूम में तैनाती रोस्टर/समय के अनुसार उपस्थित होकर प्राप्त शिकायतों/सूचनाओं को रजिस्टर में शिकायतकर्ता/ सूचनादाता द्वारा की गयी शिकायत/सूचना का विवरण तिथि समय का अंकन करते हुए प्राप्त शिकायत/सूचना के सम्बन्ध में त्वरित रूप से निस्तारण/अधिकारियों को अवगत कराने के प्रति उत्तरदायी होंगे। नोडल अधिकारी समय-समय पर वस्तुस्थिति से अवगत करायेगें।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel