-दबंग कोटेदार के आगे नतमस्तक पुलिस, अवैध निर्माण जारी
कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के लिए एंटी भूमिया टीम का गठन किया था। काफी सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराया भी जा चुका है। लेकिन कुछ दबंग किस्म के लोग आज भी सरकारी जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य करा रहे हैं।
बताते चलें विकास खण्ड मंझनपुर अंतर्गत दीवार कोटारी चौकी के सामने खाली पड़ी सरकारी जमीन पर कोटेदार शिव मोहन दबंगई के बल पर निर्माण कार्य करा रहे हैं। मिली जानकारी अनुसार ग्रामीणों के विरोध करने पर पूर्व में कानूनगो व लेखपाल द्वारा निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगा दिया था और सख्त हिदायत दी थी कि बिना किसी निर्णय के इस जमीन पर निर्माण कार्य नहीं होगा।
लेकिन दबंग कोटेदार जमीन पर लगातार निर्माण कार्य करा रहा है। पुलिस चौकी के सामने हो रहे निर्माण कार्य को देखकर पुलिस भी अंजान बनी बैठी है। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है।