Latest News
शादियाबाद: बहन को खिचड़ी ले जा रहे दो दोस्तो की सड़क एक्सीडेंट में मौत मचा कोहरामगाजीपुर।Sir जिले में कटे 4 लाख 8 हजार 689 मतदाताओं का नाम-डी एमगाजीपुर: SIR के बाद प्रकाशित मतदाता सूची पर 6 फरवरी तक कर सकते है दावें और आपत्ति- डीएम  खानपुर। महाशिवरात्रि पर बिछुड़ननाथ महादेव धाम में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का महारुद्र जलाभिषेक, कई जिलों से जुटेंगे श्रद्धालुदुल्लहपुर। टॉफी दिलाने के बहाने 5 साल की बेटी को 3 दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तारखानपुर। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने गोरखा जाकर स्व. देवव्रत चौबे को दी श्रद्धांजलि, पुरानी यादों को किया ताजासैदपुर। प्रधानपति संग दुर्व्यवहार व धमकी मामले में कोतवाली पहुंचे सैदपुर व सादात के दर्जनों ग्राम प्रधान,मुकदमा दर्ज कराने की मांगगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तारखानपुर : साई की तकिया के उमा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का सीओ ने किया शुभारंभपत्रकार प्रेस परिषद गाजीपुर ,बैठक का आयोजन 28 दिसम्बर 2025को किया गया

रामदेव पासी की हत्या के दोषी पुलिस कर्मियों पर दर्ज हो मुकदमा – श्यामलाल पाल

Published on: 15-12-2024

– पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपया मुआवजा, आवास एवं कृषि योग्य भूमि देने हेतु सरकार से मांग

– प्रतिनिधि मण्डल ने पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद देने का भरोसा दिलाया

रायबरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उ.प्र. सरकार के पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव ने विगत दिनांक 11 दिसम्बर 2024 को जिला जेल में निरूद्ध बन्दी रामदेव पासी उर्फ गुड्डू पुत्र सन्तू की मृत्यु को गम्भीरता से लेते हुए समाजवादी पार्टी का नौ सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के नेतृत्व मे मृतक रामदेव पासी के पीड़ित परिवार से मिलने, वस्तुस्थिति से अवगत होने एवं शोक संवेदना व्यक्त करने हेतु ग्राम मोहनपुर, मजरे लोदीपुर, थाना खीरों भेजा।

जहाँ पर मृतक की माँ सुखाना ने बताया कि दिनांक 05 दिसम्बर को सादी वर्दी में पुलिसकर्मी मेरे घर आए एवं मेरे बेटे रामदेव व मुझे मारते हुए गाड़ी में बैठाकर थाना खीरों ले गये, जहाँ पर मेरे बेटे को पुलिसकर्मियों द्वारा बुरी तरह से लात-घूसों व डण्डों से मारा, मेरे मना करने पर गाली देते हुए धक्का देकर मुझे भी गिरा दिया, दिनांक 6 दिसम्बर को मुझे व मेरे बेटे को फर्जी मुकदमें में जेल भेज दिया।

मृतक की पत्नी मीना एवं बहन नीलम ने प्रतिनिधि मण्डल के समक्ष कहा कि दिनांक 09 दिसम्बर को जेल मिलाई करने जाने पर रामदेव ने बताया कि उसे बुरी तरह से थाने में मारा पीटा गया है, जिस कारण उसकी तबियत अत्यधिक खराब है, चलने-फिरने में कठिनाई हो रही है जेल में उचित इलाज नहीं हो पा रहा है, फिर दिनांक 11 दिसम्बर को मुझे सूचना दी गयी कि मेरे पति की जेल में ही मृत्यु हो गयी है।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल एवं प्रतिनिधि मण्डल ने पीड़ित परिवार को ढांढस बँधाते हुए कहा कि उ.प्र. के पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव एवं समाजवादी पार्टी इस दुःख की घड़ी में न्याय दिलाने हेतु परिवार के साथ है। परिवार की हर सम्भव मदद समाजवादी पार्टी करती रहेगी।

प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रतिनिधि मण्डल में सी.एल. वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, श्याम सुन्दर भारती विधायक, राहुल लोधी विधायक, इं. वीरेन्द्र यादव जिलाध्यक्ष, मुनेश्वर पासी जिला उपाध्यक्ष, चौ0 मोहसिन प्रदेश सचिव, जगतपाल प्रदेश उपाध्यक्ष मजदूर सभा ने उपस्थित मीडिया के समक्ष उ.प्र. की सरकार से मांग किया कि दोषी पुलिसकर्मियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए एवं गरीब पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपये की आर्थिक मदद, सरकारी आवास, कृषि योग्य जमीन का पट्टा दिये जाने की मांग रखी।

प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि उ.प्र. में जंगलराज कायम है, पुलिस निरंकुश होकर निर्दोषों का उत्पीड़न कर रही है एवं अपराधियों को संरक्षण दे रही है।  यह घटना सरकारी तंत्र के द्वारा की गयी घटना है, यह संज्ञेय अपराध है। श्री पाल ने कहा कि जब कानून के रक्षक ही भक्षक बन जाए तो फरियाद किससे करें।

पार्टी कार्यकर्ता गुड्डू पाल निवासी नया पुरवा भीतरगाँव की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर उनके घर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल एवं जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव, विधायक राहुल लोधी के साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख उमाशंकर यादव आदि शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महासचिव अरशद खान, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेश पासी, जितेन्द्र सिंह, मो0 मुकीम, जिला पंचायत सदस्य देशराज यादव, सुनील कुमार रावत, वरिष्ठ नेता ओपी यादव, जिला उपाध्यक्ष मेहरबान सिंह, चौ0 सुरेश निर्मल, राजेश मौर्या, सुरेश पटेल, मनोज पाल, गिरजाशंकर लोधी, हसीन अहमद, अरूण प्रताप, मुंशीर अहमद, ब्रजेन्द्र चौधरी, सौरभ सिंह, योगेश्वर पटेल, पुत्तन सिंह यादव, डा. संत लाल, शुभम लोहिया, शिव सिंह, संदीप शुक्ला, रज्जू खान, राजू यादव, सुशील पासी, दीपू शुक्ला, दिनेश पिन्टू, अभिकल यादव, विनय कुमार, शकील अहमद, चन्द्र प्रकाश आजाद, प्रमोद पटेल, कपिलदेव, देवता पासी, शिवम अटरा, राम बिहारी यादव,कमलाकर विक्रमादित्य, वासुदेव यादव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित रहे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel