- दबंग मेडिकल स्टोर संचालक पर जबरन अस्पताल से बाहर की दवाएं लिखने का दबाव पर हाथापाई की नौबत का आरोप
एसके सोनी
रायबरेली। दबंग मेडिकल स्टोर संचालक सीएचसी के अंदर घुसकर ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर से अभद्रता करने के मामले पर डॉक्टर ने शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित डॉक्टर की माने तो दबंगों ने जान से मारने की भी धमकी दी तो डरी सहमी महिला डॉक्टर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। यही नहीं मेडिकल स्टोर संचालक की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
आपको बता दे कि मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सीएचसी का है जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ सेगल राज ने बताया कि प्रतिदिन की भांति मरीजों को देख रही थी तभी सीएचसी के सामने दीप मेडिकल स्टोर संचालक के दोनों बेटों सिमर व करन ने सीएचसी के अंदर घुसकर महिला डॉक्टर का केबिन अंदर से बंद करते हुए अभद्रता की।
विरोध करने पर दबंग मेडिकल स्टोर संचालक ने महिला डॉक्टर के साथ हाथापाई तक की नौबत शुरू कर दी, किसी तरह डॉक्टर दबंग के चंगुल से जान बचाकर बाहर भागी। डॉ. ने आरोप लगाया कि मेडिकल स्टोर संचालक जबरन अस्पताल से बाहर की दवाएं लिखने का दबाव बनाता था लेकिन मैंने बाहर की दवाई लिखने से मना कर दिया।
इसी से नाराज होकर आज मेडिकल संचालक ने अभद्रता की है। डॉ. ने सलोन कोतवाली पहुंचकर आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है।