Latest News

सात प्रार्थमिक विद्यालयो का नहीं हो सका विद्युतीकरण, शिक्षको मे रोष

Published on: 29-01-2025

खीरों, रायबरेली। शिक्षा विभाग द्वारा 29 मार्च 2024 को विद्यालयो के विद्युतीकरण का पैसा विद्युत विभाग को दिया जा चुका है किन्तु अब-तक विद्यालयो का विद्युतीकरण नहीं हो सका। विद्युतीकरण न होने के कारण बच्चो व शिक्षको के लिए पेयजल की समस्या है। बच्चो व शिक्षको को शुद्ध पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। गर्मी के दिन आने वाले है बच्चो को पंखे की हवा भी नहीं मिल सकेगी।

एक ओर जहां बीओ0 मुकेश कुमार ने विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयो मे शिक्षा का स्तर ऊपर उठाने मे विशेष योगदान दिया है, वही विद्युत व्यवस्था से वंचित प्रा0वि0 रामनगर, डलऊ खेड़ा, उदवत खेड़ा, डंडनपुर सहित सात विद्यालयो मे विद्युतीकरण न होने से शिक्षको ने नाराजगी जताई है और विद्युत विभाग से शीघ्र विद्यालयो का विद्युतीकरण कराने की मांग की है।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel