Latest News

लखनऊ की महेश नमकीन फैक्ट्री में लगी भीषड़ आग

Published on: 24-02-2025
  • आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर पाया काबू

शकील अहमद

सरोजनीनगर, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के नादरगंज स्थित महेश नमकीन फैक्ट्री में सोमवार सुबह तड़के करीब 5 बजे भयानक आग लग गई। फैक्ट्री के स्क्रेप गोदाम स्थित लगी आग ने तुरंत ही विकराल रूप धारण कर लिया। बताते हैं कि गोदाम में लकड़ी व पॉलिथीन होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण किया। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

धुआं देखते ही मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया किंतु सफलता न मिलने पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। इसके बाद कुछ ही देर में फायर यूनिट ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि आग महेश नमकीन के स्क्रेप गोदाम में लगी हुई थी, जो बहुत ही बिकराल रूप में फ़ैलकर जल रही थी।

यूनिट ने तत्काल अग्निशमन कार्य करते हुए आग को बुझाना प्रारंभ किया, आग की भयावाहता को देखते हुए हजरतगंज कंट्रोल रूम व अन्य स्टेशनो से और गाड़ियां बुलाई गईं। कुछ ही देर में मुख्य अग्निशमन अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

आग को लगभग 4:30 घंटे के बाद आधा दर्जन अग्निशमन की गाड़ियों व अग्निशमन कर्मचारियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद काबू किया गया। आग लगने का कारण नहीं पता चला है। घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel