Latest News

अपना दल एस के युवा जिला अध्यक्ष बने विवेक सिंह

Published on: 08-03-2025

महराजगंज, रायबरेली। क्षेत्र की गरीब व असहाय जनता की मदद हमेशा करता रहा हूं और समय-समय पर करता रहूंगा पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे पर शत प्रतिशत खरा उतारने का प्रयास करूंगा यह उदगारआज पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अपना दल एस पार्टी के नवनियुक्त युवा जिला अध्यक्ष विवेक सिंह व्यक्त कर रहे थे।

बताते चले की रायबरेली में अपना दल एस अपनी जिला कमेटी का पुनर्गठन किया है जिला अध्यक्ष कुवर सत्येंद्र पटेल की अध्यक्षता में पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का विस्तार किया गया है। इस अवसर पर आयोजित बैठक में सभी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे नई कमेटी में पुरानी कार्यकर्ताओं की जगह नए चेहरे को जिम्मेदारी दी गई है।

विशेष रूप से हरचंदपुर क्षेत्र से कई कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण पद दिए गए जिसमें नव नियुक्त अपना दल एस युवा मंच के जिला अध्यक्ष विवेक सिंह को बनाया गया है तथा आगे की रणनीति पर चर्चा की गई है विवेक सिंह ने कहा कि 2027 तक पार्टी के कार्यकर्ता हर वोर तक पहुंचेंगे साथ ही उन्होंने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया तथा अपने रोजगार व्यक्त किया।

बैठक में सभी नए पदाधिकारी ने पार्टी के प्रति निष्ठा जताते हुए ईमानदारी से काम करने और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया इस मौके पर जिला अध्यक्ष कुंवर सत्येंद्र पटेल आलोक पटेल अभय सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel