विजय वर्मा
- तीन शिकायतों मे एक का भी मौके पर नहीं हुआ निस्तारण
पाटन, उन्नाव। बिहार थाना परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी रणवीर सिंह ने की। समाधान दिवस के दौरान मात्र तीन प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, लेकिन किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।
बैठक में उपजिलाधिकारी ने पिछले समाधान दिवस में आई शिकायतों की समीक्षा की और उपस्थित फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि जनता को बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें।
समाधान दिवस में आए फरियादियों ने भूमि विवाद, राजस्व से जुड़ी समस्याएं और पुलिस संबंधी शिकायतें रखीं, लेकिन किसी भी समस्या का मौके पर हल नहीं हो सका । इसको लेकर फरियादियों में निराशा देखी गई।
इस मौके पर थाना प्रभारी सुब्रत नारायण त्रिपाठी, लेखपाल और अन्य राजस्व विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन ने फरियादियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा।
फरियादियों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि उनकी शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो, जिससे उन्हें अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े। उपजिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए और किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।