अक्षर ज्योति पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल न्यू जेल सिठौली खुर्द के बच्चो ने खेली होली, गुलाल उड़ा लोगो ने एक दुसरे को दी बधाई
समीर शेख
लखनऊ। अक्षर ज्योति पब्लिक स्कूल न्यू जेल सिठौली खुर्द में बच्चो ने होली के अवसर पर एक दुसरे को गुलाल लगा कर होली खेली और एक दूसरे को बधाई देते हुए बच्चों ने टीचर व स्टाफ संग मौजूद रहे।
आपको बता दें कि स्कूल के डायरेक्टर मीनू गुप्ता, प्रिंसिपल आशीष पांडेय, कोर्डिनेटर प्राची मिश्रा, अकाउंट नितेश,
समीर सहित राजीव बाजपाई ने बच्चो को गुलाल लगाकर स्टाफ को होली की शुभकामनाएं दी।