रामगढ़ : उपायुक्त द्वारा सीएसआर के तहत तीरंदाज खिलाड़ी तमन्ना वर्मा को उपलब्ध कराया गया आर्चरी किट

Manindar Manish

March 19, 2025

 

रामगढ़ (झारखंड)। मंगलवार को उपायुक्त, कार्यालय कक्ष में उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार द्वारा जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के अधिकारियों की उपस्थिति में पतरातू निवासी तीरंदाज खिलाड़ी तमन्ना वर्मा को सीएसआर के तहत आर्चरी किट उपलब्ध कराया गया।

मौके पर उपायुक्त ने खिलाड़ी तमन्ना वर्मा को खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने, अपना राज्य व देश का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी।

गौरतलब होकि उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा सीएसआर के तहत आर्चरी किट उपलब्ध कराया गया।