रियाज अहमद
लखनऊ। पवित्र माह रमजान के आखिरी जुमा यानी अलविदा के रोज़ अयोध्या रोड चिनहट स्थित भारत स्टील के नये प्रतिष्ठान पर रोज़ा अफ्तार का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों रोजेदारों ने रोज़ा खोला और देश दुनिया में अमन व चैन की दुआएं मांगीं।
रोज़ा अफ्तार में मुनीरूद्दीन, गुफरान, फुरकान, अफरोज, शाहरुख सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे। आयोजक फिरोज अहमद ने अफ्तार में आए सभी लोगों का खैरमकदम व शुक्रिया अदा किया।