Latest News

नोडल पदाधिकारियों ने पंचायत/ वार्ड का भ्रमण कर विकास कार्यों के क्रियान्वयन का लिया जायजा

Follow

Published on: 19-04-2025

  • जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार नोडल पदाधिकारियों ने पंचायत/ वार्ड का भ्रमण कर विकास कार्यों के क्रियान्वयन का लिया जायजा

जमशेदपुर (झारखंड)। पंचायत एवं ग्राम स्तर पर सरकार की संस्थाएं एवं उनके माध्यम से लोगों को दी जा रही बुनियादी सेवायें, सुविधाएं तथा कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किस तरीके से धरातल पर हो रहा है, इसकी वस्तुस्थिति जानने के लिए सभी प्रखडों व नगर निकायों के नोडल पदाधिकारी पंचायत व वार्डों में पहुंचे।

इस दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनिकेत सचान द्वारा जमशेदपुर सदर के पलाशबनी पंचायत, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने बोड़ाम का बोंटा पंचायत, अपर उपायुक्त श्री भगीरथ प्रसाद ने पटमदा के दिघी पंचायत, एसडीएम घाटशिला ने चाकुलिया प्रखंड में चंदनपुर, एलआरडीसी धालभूम श्री गौतम कुमार ने पोटका के रसुनचोपा, एसओआर श्री राहुल आनंद ने धालभूमगढ़ का रावताड़ा, कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री सुदीप्त राज ने मुसाबनी का धोबनी, कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री अमन कुमार ने गुड़ाबांदा का गुड़ाबांदा पंचायत, व अन्य संबंधित नोडल ने घाटशिला का पावड़ा पंचायत, डुमरिया में धोलबेड़ा, बहरागोड़ा का माटिहाना, जमशेदपुर अक्षेस, मानगो नगर निगम एवं जुगसलाई नगर परिषद में क्रियान्वित योजनाओं का जायजा लिया।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान पंचायत भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, मनरेगा की योजनायें, पीडीएस दुकान के माध्यम से राशन वितरण की स्थिति आदि की जांच किया गया । जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा नोडल पदाधिकारियों को प्रखंड व नगर निकाय के सभी पदाधिकारी और कर्मी की जवाबदेही तय करते हुए निरीक्षण के दौरान दिये गये आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन कराने तथा अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने पंचायत निरीक्षण को लेकर कहा कि यह अभ्यास सरकार की सेवाओं, सुविधाओं से किस तरह आम लोग लाभान्वित हो रहे हैं, इसे जानने एवं त्रुटियों, खामियों को दूर करने का प्रयास है. आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय की जांच हो या पीडीएस दुकान, स्वास्थ्य केंद्रों की निगरानी, इन सभी संस्थाओं से आम लोग सीधे जुड़े होते हैं तथा इससे लाभान्वित होते हैं।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel