ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा नेता अनमोल वर्मा “पप्पु” का बयान – मोदी है तो मुमकिन है

Manindar Manish

May 8, 2025

 

जमशेदपुर (झारखंड)। भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता पर राष्ट्र भर में गर्व और उत्साह का माहौल है। इसी क्रम में भाजपा सुन्दरनगर मण्डल के पूर्व अध्यक्ष अनमोल वर्मा “पप्पु” ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करते हुए एक बयान जारी किया है।

उन्होंने कहा — ऑपरेशन सिंदूर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जब देश की कमान एक दृढ़ इच्छाशक्ति वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता के हाथों में हो, तो असंभव भी संभव बन जाता है।

भारतीय सेना के साहस, समर्पण और रणनीतिक कौशल पर पूरे देश को गर्व है। यह सिर्फ सैन्य सफलता नहीं, बल्कि ‘नए भारत’ की संप्रभुता, आत्मबल और सुरक्षा नीति का भी प्रतीक है।

मोदी है तो मुमकिन है – यह सिर्फ नारा नहीं, हर सफल मिशन की हकीकत है

अनमोल वर्मा ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए सेना के प्रत्येक जवान को नमन करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि भारत अब किसी भी चुनौती का जवाब अपने शर्तों पर देने में सक्षम है।