जिला उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं, कई आवेदनों का मौके पर किया गया निष्पादन, अन्य पर समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश

Manindar Manish

May 20, 2025

जमशेदपुर (झारखंड)। नागरिकों की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान हेतु समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने जनता दरबार का आयोजन किया । जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए नागरिकों ने कम्यूनिटी सेंटर, नाली जाम, राशन कार्ड, भू माफिया द्वारा अवैध कब्जा, पारिवारिक विवाद, जमीन के लेनदेन में पैसा का गबन, भूमि विवाद, सड़क निर्माण आदि समस्याएं एवं अन्य जनहित से संबंधित विषयों को उपायुक्त के समक्ष रखा ।

उपायुक्त ने सभी आवेदनों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक मामले की त्वरित जांच कर निर्धारित समय सीमा के भीतर निष्पादन सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि आवेदकों द्वारा सूचना मांगे जाने पर उनके आवेदन की अद्यतन स्थिति से अवगत कराते रहें, जिससे पारदर्शिता बनी रहे ।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार का मूल उद्देश्य आम जनता की शिकायतों का सुनवाई के माध्यम से शीघ्र समाधान करना है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन आम नागरिकों की सेवा और समस्याओं के समाधान हेतु पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।