Latest News

बाल श्रम के खिलाफ कई स्थानों पर हुआ छापेमारी

Follow

Published on: 24-05-2025

 

जमशेदपुर, सरायकेला (झारखंड)। सरायकेला, जिला श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर के नेतृत्व में आदित्यपुर में बाल श्रम के खिलाफ कई स्थानों पर छापेमारी की गई।

इस दौरान जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संतोष ठाकुर, बाल कल्याण समिति के सदस्य सैयद आयाज़ हैदर, चाइल्ड हेल्प लाइन की पर्यवेक्षक कविता मिश्रा, युवा संस्था के मुकेश पांडेय और सहयोग में आदित्यपुर पुलिस के पदाधिकारी छापेमारी टीम में सम्मिलित थे।

आदित्यपुर अंडरग्राउंड ब्रिज के पास एक नाबालिग को मोटरसाइकिल गैराज में काम करते हुए पकड़ा गया जिसका उम्र 16 वर्ष होने के कारण सी डब्लू सी के समक्ष प्रस्तुत कर उसके मां के सुपुर्द कर दिया गया।

आदित्यपुर 2 में अम्बेडकर चौक पर कार वाशिंग करते हुए दो नाबालिक को रेस्क्यू किया गया दोनों को सी डब्लू सी के सुपुर्द किया गया। श्री हैदर ने कहा कि गैरेज मालिक के ऊपर केस दर्ज किया जाएगा।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel