Latest News

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से RPF चांडिल ने तीन नाबालिग बच्चों को कराया मुक्त, उन्हें बाल कल्याण समिति सराईकेला द्वारा उनके माँ बाप को सौंप

Follow

Published on: 01-06-2025

उन्हें बाल कल्याण समिति सराईकेला द्वारा उनके माँ बाप को सौंप

जमशेदपुर (झारखंड)। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से चांडिल आरपीएफ पोस्ट ने ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते अभियान के तहत जिन तीन नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया था आज उन्हें बाल कल्याण समिति सराईकेला द्वारा उनके माँ बाप को सौंप दिया गया।

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीज़न अंतर्गत चांडिल आरपीएफ पोस्ट ने दो दिन पहले शुक्रवार को 12802 पुरषोत्तम एक्सप्रेस से तीन नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू कर सी डब्लू सी सरायकेला के समक्ष प्रस्तुत किया था।

सी डब्लू सी सरायकेला ने उसे जमशेदपुर स्थित बाल गृह में आवासित कर दिया था और संगठन स्तर से उसके घरवालों तक संदेश दिया फिर संदेश पाकर तीनों बच्चों के माँ बाप गिरिडीह से जमशेदपुर स्थित बालगृह पहुँचे जहाँ सी डब्लू सी के सदस्य सैयद आयाज़ हैदर बाल गृह घागीडीह पहुँच कर एवं जांच पड़ताल के बाद तीनों बच्चों को उनके सुपुर्द कर दिया।

तीनों बच्चे घरवालों को बिना बताए गिरिडीह से विशाखापत्तनम काम की तलाश में जा रहे थे जहां रास्ते में आरपीएफ द्वारा चांडिल में रेस्क्यू कर लिया गया था।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel