तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा जिलाअस्पताल रेफर

Published on: 03-06-2025

रायबरेली। रायबरेली में तेज रफ्तार का कहर जारी है, ट्रक डंपर से हो रहे सड़क हादसों से प्रतिदिन कोई ना कोई काल के गाल में समाता जा रहा है। ऐसे ही एक सड़क हादसे में दो बाइक सवारों को डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई वही दूसरा गंभीर अवस्था में घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

आपको बता दें कि रायबरेली के खीरों थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार समय लगभग 2 बजे खीरों कस्बे के शास्त्री नगर ब्लॉक के बगल में एक ट्रक डंपर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें क्षेत्र के बाइक सवार 26 वर्षीय दीपांशु पुत्र जगत बहादुर सिंह निवासी रनापुर पहरौली की मौके पर मौत हो गई वही दूसरा बाइक सवार शिवाकांत मिश्रा पुत्र नमो शंकर मिश्रा रनापुर पहरौली गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को देखने के लिए स्थानीय व राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई वही ट्रक डंपर को पकड़ लिया गया।

मौके पर स्थानीय लोगों ने परिजनों व पुलिस को सूचना देते हुए आनंन फानन में दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टर राहुल घोष द्वारा दीपांशु को मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे युवक शिवाकांत मिश्रा को प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य खीरों से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

क्या कहते है थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह

खीरों एसएचओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने ड्राइवर सहित ट्रक डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media