Latest News

एमजीएम अस्पताल (डिमना) में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु उपायुक्त का निरीक्षण, 15 जून तक ओटी शिफ्टिंग तथा आवश्यक आधुनिक उपकरणों के क्रय का दिए निर्देश

Follow

Published on: 05-06-2025

जमशेदपुर (झारखंड)। उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी द्वारा डिमना स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) अस्पताल का निरीक्षण किया गया।

मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी, एमजीएम के अधीक्षक, उपाधीक्षक डॉ जुझार मांझी व विभिन्न विभागों के एचओडी, हेड, कार्यपालक अभियंता भवन निगम श्री उज्ज्वल नाग व अन्य सम्बंधित मौजूद रहे । यह निरीक्षण स्थानीय नागरिकों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने तथा चिकित्सा ढांचे के सुदृढ़ीकरण की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के क्रम में किया गया ।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल के विभिन्न चिकित्सा कक्षों जैसे जनरल वार्ड, महिला वार्ड, सर्जिकल वार्ड, बाल रोग वार्ड, ऑर्थोपेडिक, साइकेट्रिक ओपीडी, प्रसूति वार्ड, आपातकालीन वार्ड (इमरजेंसी), काउंसिलिंग थेरेपी रूम, सेफ्टिक लेबर ओटी, आईसीयू का दौरा किया।

उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली तथा उन्हें वार्ड आने-जाने में या अन्य तरह की दिक्कतों को लेकर उचित सूचना पट्ट, साइन साइनेज, फ्लोर इंडेक्स लगाने के निर्देश दिए।

साथ ही मरीज पर्ची को अंग्रेजी के बजाय हिंदी या अन्य स्थानीय भाषा में उपलब्ध कराने की भी बात कही ताकि मरीजों को समझने में आसानी हो । उपायुक्त ने रजिस्ट्रेशन काउंटर में खुद भी अपना रजिस्ट्रेशन कराते हुए ओपीडी पर्ची के टर्न अराउंड टाइम को जांचा।

उपायुक्त ने कहा कि पुराने से नए अस्पताल में शिफ्टिंग का कार्य जारी है, शिफ्टिंग कार्य को गति देते हुए कैसे जल्द से जल्द अस्पताल को पूरी तरह क्रियाशील किया जाए इसकी समीक्षा की गई। 15 जून तक ओटी शिफ्ट करने का निर्देश दिया है, आपसी समन्वनय से कमियों को दुरूस्त करने का प्रयास है । कुछ मशीनों के क्रय की आवश्यकता है जिसकी समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया कि डिमना यूनिट में उपलब्ध ऑपरेशन थिएटर (OT) को जल्द से जल्द क्रियाशील बनाया जाए ताकि सर्जिकल मामलों के लिए मरीजों को मुख्य एमजीएम कैंपस की निर्भरता न रहे।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर की स्वच्छता व्यवस्था, दवा वितरण प्रणाली, डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति, मरीजों के लिए बैठने एवं प्रतीक्षा कक्ष की व्यवस्था जैसी बुनियादी सेवाओं की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार हेतु स्पष्ट निर्देश दिए ।

उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि एमजीएम अस्पताल का डिमना यूनिट स्थानीय जनता के लिए एक भरोसेमंद, संसाधन संपन्न और सेवाभावी स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित हो। उन्होंने कहा कि ज़िले के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिले इस दिशा में सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel