Latest News

‘एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत जिला स्तरीय वृक्षारोपण समिति की बैठक

Follow

Published on: 05-06-2025

 

जमशेदपुर (झारखंड)। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय वृक्षारोपण समिति की बैठक आहूत की गई । उप विकास आयुक्त श्री अनिकेत सचान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान का जिला में सफल संचालन को लेकर विमर्श किया गया।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि यह अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य मातृत्व भावना एवं धरती माता के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए वृक्षारोपण को जनआंदोलन का स्वरूप देना है। उन्होने सभी से अपील किया कि सिर्फ पौधारोपण ही नहीं करें बल्कि पौधा के वृक्ष बन जाने तक जिम्मेदारी उठायें, उसकी देखभाल करें।

बता दें कि इस अभियान को ‘Whole of Government’ एवं ‘Whole of Society’ दृष्टिकोण के साथ बहु-विभागीय सहयोग से चलाया जाना है, जिसमें विद्यालयों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में Eco Clubs for Mission LiFE के माध्यम से 5 जून से 30 सितंबर 2025 तक वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा ।

अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय में न्यूनतम 70 पौधे, माध्यमिक विद्यालय में 100 पौधे एवं उच्च विद्यालय में 150 पौधा लगाया जाएगा। विद्यालय परिसर में उपलब्ध स्थानों पर या विद्यालय के आसपास के सार्वजनिक स्थलों जैसे सड़क किनारे, सामुदायिक परिसर आदि में पौधरोपण किया जाएगा। पौधों की आपूर्ति हेतु वन विभाग, उद्यान विभाग एवं नगर निकायों के साथ समन्वय स्थापित किया गया है।

सभी गतिविधियों का दस्तावेजीकरण MeriLiFE पोर्टल (https://merilife.nic.in) पर किया जाएगा । इसके साथ ही डिजिटल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अभियान की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने और भागीदारी सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है।

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, नगर निकायों के पदाधिकारी, शहरी क्षेत्र अंतर्गत सरकारी विद्यालयों के प्राचार्य व अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel