Latest News

उप विकास आयुक्त ने गुड़ाबांदा प्रखंड का किया निरीक्षण

Follow

Published on: 10-06-2025

 

  • मनरेगा, आवास एवं अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जमशेदपुर (झारखंड)। उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान द्वारा गुड़ाबांदा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर एवं संबंधित विभागों की कार्यप्रणाली का अवलोकन करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण उपरांत प्रखंड सभागार में मनरेगा, आवास एवं अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक कर पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बैठक में बीडीओ, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में आवास योजनाओं की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि आवास निर्माण की प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए। उन्होंने सभी लंबित आवासों का स्तरवार जियो टैगिंग सुनिश्चित करने पर बल दिया ताकि योजना की पारदर्शिता बनी रहे और वास्तविक लाभार्थियों को समय पर आवास उपलब्ध हो सके।

उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उत्तरदायी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

मनरेगा के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए विशेष रूप से बागवानी योजनाओं में पीट डिगिंग (गड्ढा खुदाई), सिंचाई कूप निर्माण, तथा रिजेक्टेड ट्रांजैक्शनों के शीघ्र निस्तारण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इन कार्यों में गति लाना आवश्यक है ताकि ग्रामीणों को समय पर रोजगार और परिसंपत्तियाँ प्राप्त हो सकें।

उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि हर कार्यस्थल पर मस्टररोल की अद्यतन प्रविष्टि की जाए और लाभुकों को नियमित भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

उप विकास आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर पर योजनाओं की निगरानी एवं फील्ड निरीक्षण की गति बढ़ाई जाए, ताकि योजनाओं का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन हो सके। उन्होंने अधिकारियों से नियमित समीक्षा एवं अनुश्रवण की बात कही तथा लक्ष्य आधारित कार्य संस्कृति अपनाने पर बल दिया।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel