Latest News

उपायुक्त के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त ने की विधि शाखा एवं सामान्य शाखा के कार्यों की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Follow

Published on: 12-06-2025

जमशेदपुर (झारखंड)। जिला उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार विधि शाखा एवं सामान्य शाखा के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । उप विकास आयुक्त श्री अनिकेत सचान की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में लंबित प्रकरणों की स्थिति, अनुशासनात्मक कार्रवाई, कार्मिक व्यवस्था एवं पंजी-संचिकाओ के संधारण सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने विधि शाखा में लंबित सभी मामलों का निष्पादन तय समयसीमा में सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने न्यायालय वाद से संबंधित मामलों को कंप्यूटर में फीड करने और पीआइएल, रिट, अवमानना आदि मामलों की फाइलें अलग-अलग रखने को कहा तथा कार्यों को अनुशासित ढंग से निष्पादित करने के निर्देश दिये।

सामान्य शाखा की समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, स्टॉक रजिस्टर सहित सभी रिकॉर्ड को नियमावली के अनुरूप संधारित करें । सरकार स्तर पर भेजे जाने वाले प्रतिवेदनों को समय से भेजा जाए, ताकि जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली में गति बनी रहे।

उप विकास आयुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों से विभागीय समन्वय बनाए रखने, कार्यों में पारदर्शिता लाने और नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। बैठक में संबंधित शाखा के प्रभारी श्री चंद्रजीत सिंह व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel